मथुरा।।ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति (@brijyatayat) tweeted at 3:15 pm on Thu, Aug 11, 2022:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा यातायात पुलिस में तैनात 1 दर्जन से अधिक का दूसरे जनपदों में 2 साल पहले स्थानांतरण होने के बाद भी उन्हें यहां से रिलीव नहीं किया गया क्या कारण रहा है @mathurapolice @ssp_pro @CMOfficeUP @dgpup
(https://twitter.com/brijyatayat/status/1557664593954369536?t=a384nRrhxlqgmTxP4zQvSA&s=03) ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बढ़ती हुई जाम की समस्या के साथ मथुरा के स्टेट बैंक चौराहे को बंद किये जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मथुरा संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने इसे गंभीरता से लिया जिसमें उन्होंने पाया मथुरा जनपद में पिछले कई वर्षों से यातायात पुलिस में तैनात यातायात कर्मी मथुरा में कुंडली मारकर बैठे हैं | मथुरा में जो श्रद्धालु आते हैं उनकी गाड़ियों से होती है जबरन वसूली इससे धार्मिक नगरी मथुरा की हो रही है छवि खराब साथ ही ऐसे यातायात पुलिस कर्मी विभाग में मिली अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से अंजाम ना देने पर समिति के द्वारा एक सर्वे के द्वारा ऐसे लोगों को मथुरा यातायात विभाग में फैले भ्रष्टाचार में लिप्त पाया विभाग में सालों पहले अन्य जनपदों में स्थानांतरण होने के बाद भी सालों जबरदस्ती लोग मथुरा में जमे बैठे हुए हैं | ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से शिकायत की है शिकायत में कहा गया है मथुरा यातायात पुलिस में ऐसे 1 दर्जन से अधिक लोगों का दूसरे जनपदों में स्थानांतरण होने के बाद भी मथुरा में ही जमीन बैठे व्यक्तियों पर यातायात पुलिस विभाग क्यों है मेहरबान |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know