वाराणसी के बीएचयू परिसर में युवती के साछ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। ये घटना 21 अगस्त की शाम कंप्यूटर सेंटर चौराहे की है। छात्रा के तगरीर पर लंका थाना की पुलिस ने हर्ष यादव, रंजीत यादव और आनंद यादव पर छेड़खानी, मारपाटी और धमकी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

बलिया के नरही थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती बीएचयू से ग्रेजुएशन कर रही है। युवती ने पुलिस को बतयाा कि बस्ती के गौर निवासी युवक उसका दोस्त है। 21 अगस्त की शाम वह अपने दोस्त के साथ पढ़ाई के लिए कंप्यूटर सेंटर चौराहे से सेंट्रल लाइब्रेरी जा रही थी। तभी चौराहे पर 20 से 25 बाइक पर सवार होकर तकरीबन 60 लड़के जाते दिखे।

एक बाइक पर हर्ष यादव और उसके साथ बैठ अन्य युवक अश्लील इशारे करते हुए फब्तियां कसने लगे। जब छात्रा के दोस्त ने विरोध किया तब हर्ष, ब्रजनाथ हॉस्टल में रहने वाले रंजीत यादव और आनंद यादव को लेकर आया और छात्रा के दोस्त को पीटने लगा। इसके अलावा हर्ष ने छात्रा से छेड़खानी करते हुए उसका हाथ खींचने लगा।इसके बाद छात्रा के दोस्त के परिचित छात्र ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को इस बात की सूचना दी। छात्रा, उसका दोस्त और परिचित छात्र समेत दो अन्य सीर गेट की ओर गए तो वहां पर हर्ष, रंजीत और अमन पहले से खड़े थे। वहां छात्रा के दोस्त के परिचित युवकों की फोटो लेने लगा। इस पर हर्ष, रंजीत, अमन और एक अन्य ने उसे जमकर पीटा। वहां मौजूद प्रॉक्टर कर्मियों ने युवक को बचाया और लंका थाने ले गए। लंका थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिये छानबीन की जा रही है।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने