सुजगनगंज। डाॅ सृष्टि वर्मा का चयन यूपीएससी में होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल

संघ लोक सेवा आयोग में डाॅ श्रृष्टि वर्मा ने 12 वीं रैंक प्राप्त कर  जौनपुर का नाम रौशन किया 

जौनपुर,सुजानगंज। क्षेत्र के बेलवार सुजानगंज निवासी फागु लाल वर्मा की पुत्री डाॅ श्रृष्टि वर्मा का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल दिखा, डाॅ श्रृष्टि वर्मा ने असंभव को संभव कर एक साल के अंदर ही एम. बी. बी. एस. की  में चयन और फिर अभी (यू.पी. एस. सी.) की परीक्षा में 122 वाँ स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और क्षेत्र के साथ साथ पूरी जनपद जौनपुर का मान बढ़ाया। डाॅ श्रृष्टि वर्मा ने बंगलौर में रहकर अपनी शिक्षा का अध्ययन कर एम बी बी एस की परीक्षा पास कर ज़न सेवा के लिए तत्काल समर्पित हो गई। डाॅ श्रृष्टि वर्मा ने कहा कि दो हजार अट्ठारह में एक एक्सीडेंट से मैं पूरा हताश हो गई जिससे एम्स नई दिल्ली में मैं बेड रेस्ट पर हो गई और मैं चल भी नहीं पा रही थी तब मेरी अजीज मित्रों में से एक दोस्त जिनका नाम डॉ सुमन है उन्होंने मुझे हौसला दिया और हमारी मदद की जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। डॉ सुमन ना होती तो आज मैं शायद ही यहां तक पहुंच पाती, जिन जिन लोगों ने हमारा सहयोग किया जैसे मेरा छोटा भाई सर्वेश पटेल आज मैं सबको धन्यवाद देती हूं। "कामयाब होने के लिए आपको अकेले ही निकलना पड़ता है लोग आपके पीछे तभी चलते हैं जब आप जितने लगते हैं" और मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कोई भी मंजिल को पाना मुश्किल नहीं है अगर कोई भी चीज सच्ची लगन और मेहनत से करते हैं तो जरूर मिलता है और अगर मैं कर सकती हूं तो दुनिया का कोई भी बच्चा कर सकता है और आज इस सफलता का  पूरा श्रेय माता निर्मला देवी पिता फागु लाल पटेल और मामा श्याम जी पटेल साथ साथ गुरुजनों को दिया। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में सुजानगंज क्षेत्र ने 1 साल पहले ही महिला आईपीएस अधिकारी के रूप में शालू स्वर्णकार को देश की सेवा हेतु समर्पित किया और आज पूरा इतिहास को दोहराते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में जनता की सेवा हेतु सृष्टि वर्मा को दिया ज्ञात हो कि जनपद जौनपुर में सुजानगंज सबसे अधिक प्रशासनिक सेवा हेतु तमाम अधिकारियों को देश को समर्पित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने