बलरामपुर//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिले में विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया जिले में अवैध स्कूलों एवं कोचिंग की भरमार है जिस पर प्रशासन आंखें मूंदे हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, लगातार विद्यार्थी परिषद के ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।
विभाग सह संयोजक कुशाग्र सिंह ने बताया कि राजकीय पुस्तकालय कभी नहीं खुलता है और किसी प्रकार की वहां पर जानकारी नहीं दी जाती है, पुस्तकालय में नई किताबें और छात्रों के लिए 18 घंटे पुस्तकालय खोलने की मांग की गयी है
विभाग संयोजक जय शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले में आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक भवन निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है।
जिससे छात्रों को आईटीआई या पॉलिटेक्निक शिक्षा ग्रहण करने के लिए पड़ोसी जिले में जाना पड़ता है।
ज्ञापन देने में जिला संगठन मंत्री अभिनव सिंह, जिला सह संयोजक गौरव द्विवेदी, हिमांशु सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know