कालाबाजारी को रोकने के लिए आनंद नगर नवीन सब्ज़ी मंडी समिति के मंडी अध्यक्ष ने अंकुश लगाने की की अपील मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कालाबाजारी को लेकर के मंडी समिति के मंडी अध्यक्ष हजरत अली ने कहा की नवीन सब्जी मंडी आनंद नगर में सब्जियों का होड़ लग गया है यहां पर कोई भी व्यापारी नहीं आ रहा है और ना ही यहां का सब्जी जैसे आलू टमाटर प्याज लहसन व अन्य सभी चीजें पड़ जा रही है और हम सभी लोग कर्जे में डूबते चले जा रहे हैं अगर यही हाल रहा तो हम सभी व्यापारियों को अपना घर बेच करके कर्जा चुकाना पड़ेगा पत्रकारों से बातचीत करते हुए सब्जी मंडी के मंडी अध्यक्ष ने कहा बाहर सब्जियों की कालाबाजारी हो रही है बाहर से लोग सब्जियां ले ले रहे हैं जिनके पास ना तो कोई लाइसेंस है न तो कोई लाइसेंस का अप्लाई किया है बाहर से माल आते ही इतने सारे जगहों पर लोग कालाबाजारी कर रहे हैं और सारे माल को वहीं से ले ले रहे हैं आखिर नवीन सब्जी मंडी में व्यापारी लोग क्यों नहीं आ रहे हैं इसकी वजह यह है की लेहरा स्टेशन कोल्हुई बाजार मोहनापुर मोतीगज आदि जगह पर कालाबाजारी का कार्य जोरों शोरों पर शुरू हो गया है अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम सभी व्यापारी लोग आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे और हम सभी लोग मिलकर के सामूहिक आत्महत्या इसी सब्जी मंडी में करेंगे जिसके जिम्मेदार यहां के प्रशासन उप जिलाधकारी जिलाधकारी वह मंडी समिति अधिकारी सभी लोग इसके जिम्मेदार होंगे
अफ़रोज़ अहमद,मण्डल प्रभारी
,,हिंदी संवाद न्यूज़,,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know