आज आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन एवं भारत हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पल्हरी चौराहा, बाराबंकी में निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि जनाब मो. अकील साहब ने झंडारोहण कर झंडा फहराया और सभी ने राष्ट्रगान गा कर शहीदों को नमन व खिराजे अकीदत पेश की । निःशुल्क चिकित्सा कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मो. अकील साहब और सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन, बाराबंकी के जिलाध्यक्ष मो. जुबेर सलमानी जी ने फीता काटकर किया।  जिसमें हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रूमान, डा. जिया अशरफ,  डा. शादाब और उनकी पूरी टीम ने काफी संख्या में मरीजों का चेकअप, जांच कर, फ्री दवाओं का वितरण किया।
सलमानी समाज के अध्यक्ष ने बताया की हमारी संस्था हर साल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जनाब मो.आसिफ सलमानी जी के दिशा निर्देशो पर 15 अगस्त या 26 जनवरी को निःशुल्क चिकित्सा कैंप लगाती है और 24 घंटे गरीब व असहाय जरूरतमंदो की सेवा में सदैव तत्पर रहती है और हर संभव मदद करती है इसके अलावा सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी गरीबों तक पहुंचाती है और जरूरतमंदो को उसका लाभ दिलाने का काम करती है । चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो,रोजगार का क्षेत्र हो, हर तरह से मदद करने का काम करती है। इस मौके पर हाजी जलालुद्दीन, मो. मुसेब, हाजी सैयद सलाहुद्दीन अशरफ व संस्था के संरक्षक कारी अजीम सलमानी साहब,सागर शर्मा जी, कोर कमेटी मेंबर गुलाम रसूल सलमानी ,मुश्ताक सलमानी,महामंत्री आलम सलमानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकील सलमानी, उपाध्यक्ष कलीम सलमानी (टीन मैन),  मीडिया प्रभारी शहीर सलमानी, प्रवक्ता बाबू सलमानी, प्रचार मंत्री बबलू शर्मा, हैदरगढ़ विधान सभा अध्यक्ष राजू सलमानी,विधान सभा रामनगर प्रभारी मो. जुबेर सलमानी, ब्लॉक त्रिवेदीगंज भिलवल से मकसूद सलमानी, हसीन सलमानी, मुकीद् सलमानी,वकील सलमानी,अतीक अहमद सलमानी,रिजवान सलमानी,गुड्डू सलमानी,मोहर्रम अली सलमानी,जमशेद अहमद,इसराइल सलमानी,मुईन सलमानी, सिद्धौर ब्लॉक अध्यक्ष सईद सलमानी, मसौली ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ सलमानी,जैदपुर विधान सभा संरक्षक वसीम सलमानी व अध्यक्ष राजू सलमानी (दौलतपुर), उपाध्यक्ष रफीक सलमानी, हसन सलमानी अरशद, शादाब,जैनुल भाई, सूफियान व सैकड़ों सलमानी सविता भाइयों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने