जौनपुर। प्रीति श्रीवास्तव को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

जौनपुर। राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष एससीईआरटी लखनऊ द्वारा परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बीच की जाती है जिसमें तृतीय राज्यस्तरीय कहानी प्रतियोगिता एवं चतुर्थ राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में प्रीति श्रीवास्तव ने विजेता होकर जनपद का परचम लहराया था। प्रीति श्रीवास्तव जहां नवाचारी शिक्षिका के रूप में जानी जाती हैं वही कर्तव्य निष्ठा के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। इनको विगत वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित कियागया था। इनको 30 अगस्त को बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के प्रांगण में सम्मानित किया जाएगा। ध्यातव्य है कि scert लखनऊ द्वारा  विगत 3 वर्षों के कहानी विजेताओं को एक साथ बुलाकर सम्मानित किया जा रहा है जिसमें प्रीति श्रीवास्तव लगातार दो बार कहानी प्रतियोगिता की विजेता रही है। डायट प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद जी ने जनपद का गौरव बढ़ाने के लिए ढेरों बधाई दी है साथ ही एक पत्र भी जारी कर शिक्षिका को बधाई सहित सूचित किया है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल समेत समस्त शिक्षा विभाग द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने