उत्तर प्रदेश//प्रोफेसर डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा चयनित होकर गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
      इस अवसर पर कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्राचार्य महाविद्यालय अनुशासन एवंशैक्षिक गुणवत्ता को उन्नत करते हुए  महाविद्यालय के विकास के विकास का संकल्प दोहराया। महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष  कृष्ण लाल श्रीवास्तवएवं प्रबंधक डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव ने भावुकता पूर्ण शब्दों में कहा कि मैं शासन का आभारी हूं जिसके फलस्वरूप मुझे 33 वर्ष के बाद स्थाई प्राचार्य प्राप्त हो रहा है और मुझे विश्वास है कि अब महाविद्यालय अपने उन उद्देश्यों को प्राप्त कर लेगा जिसके लिए इसकी स्थापना हुई थी। 
इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त निवर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर डीआर यादव प्रबंधक डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण लाल  श्रीवास्तव मुरारी लाल श्रीवास्तव , सोहनलाल सोहन,अशोक श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर डीडी तिवारी ने महाविद्यालय प्रांगण के स्वच्छता हेतु सफाई कर्मियों का स्वयं माल्यार्पण कर कैंपस के स्वच्छता का संकल्प दोहराया।


उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने