बदलापुर। भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला को सुन आत्म विभोर हुए बच्चे

जौनपुर,बदलापुर। विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी में बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की मनोहर झांकी से रुबरु कराया गया। श्री मद्भभागवत कथाकार उमानन्द जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी बाल लीलाओं के सरस वर्णन किया। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी मे शुक्रवार को श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित कथा का आयोजन हुआ। जिसमें श्री मद्भभागवत कथाकार उमानन्द जी महाराज ने अपने मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही सरस वर्णन किया। चालीस मिनट के अपने सम्बोधन में महराज जी ने प्रभु के अवतार लेने के कारण पर भी प्रकाश डाला। जन्म के पश्चात वासुदेव जी का गोकुल के लिए प्रस्थान करने पर सभी पहरेदारों का सो जाना, यमुना जी का प्रभु के चरण रज लेना, मटकी फोड़ना, ओखल में बांधा जाना, मक्खन चुराना आदि का वर्णन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल संसद की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सृष्टि तिवारी व शुभी दुबे ने संयुक्त रूप से मां वीणावादिनी की प्रतिमा के समक्ष अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात पुष्प गुच्छ भेंटकर कथाकार उमानन्द जी महाराज का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी परम्पराओं से जोड़ने एवं शिक्षा के साथ संस्कार भी देना है। हमारा प्रयास बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। अत: उनमें नैतिक मूल्यों का विकास हो ऐसे प्रयास हमें करने चाहिए। इस मौके पर उपेन्द्रनाथ उपाध्याय, कमलेश कुमार मिश्र, समर बहादुर यादव, प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने