खुटहन। तमंचा व कारतूस के साथ दो युवक धराए

जौनपुर,खुटहन। पिलकिछा सेवईं नाले के पास शनिवार की रात पुलिस ने संदिग्धो की चेकिंग के दौरान दो युवको को हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा है कि उनके पास से एक अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। थाने पर लाकर कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों युवको ने बीते 18 अक्टूबर को मरहट नहर पुलिया से दिनदहाड़े पति के साथ बाइक से जा रही महिला से सोने की चेन,मंगलसूत्र और दो मोबाइल छीन कर भागना कबूला। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राणा प्रताप यादव ने बताया कि शाम को उक्त नाले के पास संदिग्धो की चेकिंग की जा रही थी। तभी पिलकिछा बाजार की तरफ से दो युवक पैदल आते दिखाई दिए। अंधेरा होने के कारण वे पुलिस वाहन को नजदीक आकर देखे सके। फिर वे पीछे मुड़कर जिधर से आए थे उसी दिशा में जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने अपना अपना नाम मनीष कुमार यादव निवासी लखरैया तथा दूसरा गोलू यादव भी इसी गांव का निवासी बताया। दोनों सरपतहा थाना क्षेत्र  के स्थाई निवासी हैं। उनके पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामदगी के बाद उन्हें थाने लाया गया। जहाँ कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने दस माह पूर्व मरहट नहर पुलिया से आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा गांव निवासी कमलेश गुप्ता की पत्नी किरन गुप्ता से खुटहन बाजार से वापस घर जाते समय उनकी बाइक रोक किरन के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र और दो मोबाइल लूटकर भाग जाना कबूला। आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों को चलान न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने