भारत ने एशिया कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था और भारत ने पांच विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने 2021 की हार का बदला ले लिया है।

पीएम मोदी ने भारत को जीत की बधाई दी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा "भारतीय टीम ने आज एशिया कप के मैच में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया। टीम ने शानदार क्षमता और जुझारुपन दिखाया। जीत पर उन्हें बधाई।"

IND vs PAK: हार्दिक ने छक्के के साथ खत्म किया मैच, भारत ने दो गेंद रहते पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 29 Aug 2022 12:00 AM IST
IND vs PAK T20 Live Score: India vs pakistan Asia Cup 2022 2nd Match at Dubai International Stadium
जडेजा और हार्दिक - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

खास बातें

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Asia Cup 2022 : भारत ने एशिया कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था और भारत ने पांच विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने 2021 की हार का बदला ले लिया है।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

11:56 PM, 28-AUG-2022

पीएम मोदी ने भारत को जीत की बधाई दी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा "भारतीय टीम ने आज एशिया कप के मैच में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया। टीम ने शानदार क्षमता और जुझारुपन दिखाया। जीत पर उन्हें बधाई।"

11:42 PM, 28-AUG-2022

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने कड़े मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।

भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने