संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या,
अधिवक्ता पर हमले का प्रकरण अब बार कौंसिल के पाले में ।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कालिका हवेली ढाबा पर अधिवक्ता हमला प्रकरण अब यूपी बार कौंसिल के पाले में चला गया है। शनिवार को होने वाली बार कौंसिल की बैठक में यह प्रकरण भी पेश होगा। बार एसोसिएशन के सामान्य सदन की बैठक भी शनिवार को होगी इस बैठक में आंदोलन के आगे की रणनीत का पता चलेगा। अधिवक्ता हमला प्रकरण में गौशाईगंज के सपा विधायक अभय सिंह ने भी वकालतखाना पहुंच कर अधिवक्ताओं का समर्थन किया है। पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। चार अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का समर्थन भी बार एसोसिएशन को मिला । बार कौंसिल के सदस्य जानकी शरण पांडेय व अनुराग पांडेय ने गुरुवार को वकालतखाना पहुंच कर आंदाेलनरत अधिवक्ताओं का समर्थन किया और इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही। अनुराग पांडेय ने सभी बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि कोई भी अधिवक्ता अभियुक्तों की पैरवी न करे,अगर कोई अधिवक्ता बाहर से यहां पैरवी करने आए तो उसे रोकें। इससे पहले अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र, महामंत्री सूर्यनारायण सिंह व कोषाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों ने तीनों प्रमुख जन का वकालतखाना में स्वागत किया । इससे पहले सामान्य सदन की बैठक की गई, जिसमें विचार विमर्श के बाद यह बात सामने आई कि कालिका हवेली ढाबा बंद है, इसलिए कैंट थाना या ढाबे का घेराव करने की आवश्यकता नहीं है, आंदोलन पूर्ववत जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know