मथुरा ।। वृन्दावन।सेवाकुंज गली स्थित ठाकुर श्रीकृष्ण बलराम मन्दिर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर ललित माधव महाराज का राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी पोशाक धारण करा कर उनका अत्यंत दिव्य,भव्य व अद्भुत श्रृंगार किया गया।संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य पदों व भजनों का गायन हुआ।साथ ही ठाकुरजी को 56 भोग लगाए गए।संत - ब्रजवासी - वैष्णव सेवा एवं भंडारा भी हुआ।
मन्दिर के सेवायत श्रीमद् भक्ति वेदांत मधुसूदन गोस्वामी महाराज (विश्वबन्धु) ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जब आज समूचा देश आजादी का 75 वां वर्ष अत्यंत धूमधाम से मना रहा है,तो हम सभी ने भी इस अमृत महोत्सव में अपने ठाकुरजी को समाविष्ट कर इस महोत्सव को और अधिक गति व ऊर्जा प्रदान की है।
इस अवसर पर भक्ति वेदांत दामोदर महाराज,भक्ति वेदांत साधु महाराज,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, डॉ. राधाकांत शर्मा,आचार्य ईश्वरचंद्र रावत आदि के अलावा तमाम देशी-विदेशी कृष्ण भक्त उपस्थित रहे।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know