ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से
प्रदेश मंे कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ: मुख्यमंत्री
बूस्टर डोज अभियान में और तेजी लायी जाए
स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तत्काल सभी सरकारी अस्पतालों, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेजों में दवाओं की उपलब्धता,
डॉक्टरों की उपस्थिति, जांच उपकरणों की कार्यशीलता की जांच कर ली जाए
प्रदेश में लम्पी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा
लम्पी वायरस से सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण का विशेष अभियान
चलाया जाना जरूरी, यह मक्खी और मच्छर से फैलने वाला वायरस,
गांव व शहरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा स्थिति
सामान्य होने तक प्रदेश में पशु मेलों का आयोजन स्थगित रखा जाए
पशुपालकों को लम्पी वायरस के लक्षण और उपचार के बारे में पूरी जानकारी दी जाए, गो-आश्रय स्थलों में अनावश्यक लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए
महिला और बाल अपराधों के खिलाफ और तेज कार्रवाई की जरूरत
लखनऊ: 23 अगस्त, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश मंे कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीके की ‘अमृत डोज’
(प्रिकॉशन डोज) दी जा रही है। साप्ताहिक वृहद बूस्टर डोज अभियान का आयोजन सफल हो रहा है। पिछले रविवार 19 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज का लाभ लिया। प्रदेश में अब तक 02 करोड़ से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली है। उन्होंने बूस्टर डोज अभियान में और तेजी लाये जाने पर बल दिया है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 561 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 389 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,463 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 68 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 12 करोड़ 10 लाख 96 हजार 779 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
राज्य में गत दिवस तक 36 करोड़ 41 लाख 74 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 37 लाख 84 हजार से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज तथा 14 करोड़ 66 लाख 14 हजार से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 99.45 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं।
विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 100.9 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 93 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 101.6 प्रतिशत बच्चों ने टीके की पहली खुराक तथा 88.3 प्रतिशत बच्चों ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर ली है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरसात के मौसम में अनेक बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की आशंका रहती है। अस्पतालों में दैनिक ओ0पी0डी0 के रिकॉर्ड बताते हैं कि वायरल/मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तत्काल सभी सरकारी अस्पतालों, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेजों में दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति, जांच उपकरणों की कार्यशीलता की जांच कर ली जाए। यह सुनिश्चिित किया जाए कि डॉक्टर समय से ओ0पी0डी0 में बैठें। कहीं से भी कोई शिकायत मिले तो तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल के दिनों में गोवंश पर लम्पी वायरस का दुष्प्रभाव देखने को मिला है। इस संक्रमण के कारण कई राज्यों में व्यापक पशुधन हानि हुई है। प्रदेश में लम्पी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा। स्थिति सामान्य होने तक प्रदेश में पशु मेलों का आयोजन स्थगित रखा जाए। अन्तर्राज्यीय पशु परिवहन पर रोक लगाई जाए। पशुपालकों को संक्रमण के लक्षण और उपचार के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। गो-आश्रय स्थलों में अनावश्यक लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लम्पी वायरस से सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाना जरूरी है। टीके की उपलब्धता के लिए भारत सरकार से भी सहयोग प्राप्त होगा। यह मक्खी और मच्छर से फैलने वाला वायरस है, ऐसे में पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा परस्पर समन्वय से गांव व शहरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। संक्रमित पशु की मृत्यु की दशा में अंतिम क्रिया पूरे मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुरूप की जाए। किसी भी दशा में संक्रमण का प्रसार न हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महिला और बाल अपराधों के खिलाफ और तेज कार्रवाई की जरूरत है। ऐसे विषय संवेदनशील होते हैं, अतः प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक महिला व बाल अपराध के लंबित मामलों की समीक्षा करें। अभियोजन प्रभावी हो, इसके लिए ठोस प्रयास करना होगा। एक भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री मंयकेश्वर शरण सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव सचिवालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण श्री हेमंत राव, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव पशुपालन डॉ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन श्री मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड श्री अनिल कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------
Tags
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know