जौनपुर। जिले के शिक्षकों की मेहनत लाई रंग ,उत्कृष्ट लघु फ़िल्म होगी सम्मानित 

शिक्षक शिवम् सिंह व उनकी टीम ने बनाई है यह फ़िल्म

जौनपुर। शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षकों के अभिनव प्रयास को बीते कुछ माह पहले बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद विभाग में कार्यरत अध्यापकों के लिए एक लघु फिल्म निर्माण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके अन्तर्गत शैक्षिक व सामाजिक मूल्यों पर आधारित अधिकतम 5 मिनिट की फिल्म बनाने को सम्पूर्ण प्रदेश के अध्यापकों प्रेरित करते हुए आदेश जारी किया गया था। उसी क्रम में सिकरारा व मडियाहूँ के शिक्षकों ने मिलकर एक समग्र प्रयास कर एक शोर्ट फिल्म "डी. बी. टी. एक पहल" का निर्माण किया। जिसमें बेसिक के अध्यापकों के साथ ही ग्रामीणजन और बच्चों ने अभिनय किया। प्रदेश के कुल 125 अध्यापकों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग किया गया, जिसमें प्रदेश स्तर पर निर्णायक मंडल द्वारा केवल 23 फिल्मों को चुना गया। जिसमें से जौनपुर जिले के सिंह शिवम कुमार राजेंद्र द्वारा निर्देशित फिल्म "डी. बी. टी. एक पहल" को भी चुना गया है। फिल्म के निर्देशक शिवम सिंह ने बताया कि इस फ़िल्म में उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों के गणवेश, जूता मौजा, स्वीटर व बैग के पैसे सीधे अभिभावकों के खाते में भेजा गया है जिसका वे छात्रों के मद में ही व्यय करें।

फ़िल्म के पटकथा लेखक प्रेम चंद्र तिवारी ने बताया कि इस फ़िल्म को सम्मानित करने से सभी शिक्षक परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

डी. बी. टी. एक पहल की कहानी को आगे बढ़ाया गया है बालसेना नामक फ़िल्म में जो डेढ़ घंटे कि पूरी फ़िल्म है। इस फ़िल्म में सौम्या सिंह, आशीष मौर्या, राकेश सिंह, उत्तमा चतुर्वेदी, राजेश मिश्र, नूपुर श्रीवास्तव, अमर बहादुर, मुकेश दुबे, विनोद सिंह व लखेसर के ग्रामवासियों ने अभिनय किया है।

संबंधित अध्यापक 30 अगस्त को Scert लखनऊ में सम्मानित किए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने