नौपेड़वा। बारिश में क्षेत्र की सड़को पर चलना हुआ दूभर
नौपेड़वा गल्लामंडी से गोरियापुर तक राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल,रोड़ पर है कई जानलेवा गड्ढे, मल्हनी विधायक व सांसद का गड्ढा मुक्त वादा हुआ फेल
जौनपुर,नौपेड़वा। जनपद के बक्शा थाना अंतर्गत नौपेड़वा बाजार से गोरियापुर तक आने जाने वाले राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। बतातें चले कि शासन द्वारा सड़को का गड्ढा मुक्त कराने का दावा गलत साबित हो रहा है जिसकी सत्यता नौपेड़वा गल्लामंडी से गोरियापुर के बीच नेशनल हाइवे पुल के नीचे से गौहानी होते हुए गोरियापुर तक लगभग लम्बाई 1 किलोमीटर तक सड़क पर चलना दूभर हो गया है। इस सड़क पर चलना मौत को आमंत्रण देना जैसा है। इन सड़को पर चलने वाले राहगीर,स्कूली बच्चे-बच्चियां आए दिन दुर्घटना ग्रसित हो जाते है अगर रात्रि में अचानक किसी की तबीयत खराब होती है तो वे लोग समय से हास्पिटल नहीं पहुंच पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इन सड़को को कौन ठीक कराएगा। इसका कुछ पता नहीं है। इन सड़कों का हाल यह है कि दो दिन लगातार बारिश होने पर सड़क पर बनें गड्ढो़ का कुछ पता नहीं चल पाता। आने जाने वाले राहगीर अंदाजा लगाते हैं कि यह गड्ढा कितना गहरा होगा। जो राहगीर समझ नहीं पाते वे दुर्घटना ग्रसित हो जाते हैं। लोगों का कहना यह भी है कि बड़े अधिकारी और बड़े नेता कभी इस रोड़ पर आऐ तो पता चलें कि इस क्षेत्र की जनता का दर्द क्या होता है किस तरह से यहां की जनता इन सड़को पर चलती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know