बलरामपुर//एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के पुस्तकालय सभागार में शुक्रवार को सांस्कृतिक समिति की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सत्र2022-23 में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
       बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर भी उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। पाठ्य सहगामी क्रियाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने पिछले सत्र की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगामी सत्र के कार्यक्रमों हेतु आवश्यक सुझाव मांगे। बैठक में सर्वसम्मति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की वार्षिक कैलेण्डर निर्माण पर सहमति बनी जिसपर  सभी सदस्यों से सुझाव मांगे गए। 
        बैठक में प्रो मोहिउद्दीन अंसारी,प्रो0 वीणा सिंह,प्रो0 रेखा विश्वकर्मा,डॉ तारिक़ कबीर,डॉ विमल वर्मा, डॉ प्रखर त्रिपाठी,डॉ राम रहीस ,डॉ आशीष लाल,डॉ रमेश शुक्ल, डॉ के के सिंह सहित सह सांस्कृतिक निदेशक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान आदि मौजूद रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
 हिन्दीसंवाद न्यूज़
बात

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने