अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत जलालपुर नगर में केयर इंडिया फाउंडेशन द्वारा तमाम समाजसेवी कार्य किया जा रहा है। जो आए दिन जरूरतमंदों के लिए निशुल्क आवश्यक सामान पहुंचा रही है, जिससे इस फाउंडेशन का जलालपुर नगर में अपना एक अलग पहचान बन चुका है इसी क्रम में कोरोना काल में निशुल्क 100 सिलेंडर ऑक्सीजन बांटा गया ,कोरोना काल में निशुल्क 300 लोगों को अनाज किट उपलब्ध कराया गया, ठंडक के दिनों में गरीब परिवारों को 150 कंबल व 200 कपड़े वितरित किए गए ,अभी तक 10 गरीब बच्चियों को उनके शादी के लिए सहयोग किया गया, रक्तदान का कैंप लगवाना और रक्तदान जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है ,मोहर्रम में 10 मोहर्रम को स्टाल लगाकर पानी पिलाया गया, रमजान शरीफ में 700 लोगों को इफ्तारी करवाया गया ,कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय स्वतंत्र दिवस के मौके पर घड़ी और विभिन्न पुरस्कार देकर 25 छात्राओं को सम्मानित किया गया। ऐसे अनेक कार्य किये जा रहे है जिससे क्षेत्र में इस फाउंडेशन की सराहना हो रही है। फाउंडेशन में मोहम्मद सद्दाम उपाध्यक्ष, मोहम्मद असद कोषा अध्यक्ष, डॉक्टर कमर जावेद सचिव, मोहम्मद शाहिद सेक्रेटरी, अहमद अयाज मीडिया प्रभारी, अभिषेक पाठक सदस्य, अली अहमद सदस्य, कामरान अकमल फाउंडेशन से जुड़कर अपना सहयोग लोगों तक पहुंचा रहे हैं।फाउंडेशन के अध्यक्ष इशहक अंसारी ने बताया कि हमारा फाउंडेशन लगातार जरूरतमंदों को सेवा उपलब्ध करा रहा है और आने वाले समय में भी जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराता रहेगा ।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें । मो.न.9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know