*ई-चालान ट्रायल शुरू, रिकाबगंज में सर्वाधिक लोगों ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन*

🖌️🖌️🖌️

अयोध्या- अयोध्या में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है।  आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत अब ई-चालान का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके लिए शहर के 20 चौराहों पर लगे कैमरों से निगरानी की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिकाबगंज में सर्वाधिक ट्रैफिक उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। 31 जुलाई को 4749 लोगों ने रिकाबगंज चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें सबसे अधिक रेड लाइट जंप करने के मामले हैं। अयोध्या में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत 20 चौराहों को ट्रैफिक लाइट व कैमरों से युक्त किया गया है। इस आईटीएमएस परियोजना की जिम्मेदारी भोपाल की फर्म टेक्नोसेस सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को नगर निगम ने सौंपा है। चौराहों पर एनपीआर और आरएलवीडी कैमरे लगाए गए हैं। एनपीआर कैमरे नंबर प्लेट को पढ़ने का काम करते हैं, जबकि आरएलवीडी एविडेंस दिखाते हैं। अमानीगंज स्थित कंट्रोल रूम से मिले आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई को रिकाबगंज चौराहे पर 4749 लोगों के ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने की रिपोर्ट मिली है, जिसमें 3363 लोगों ने रेड लाइट जंप की, 1049 लोगों ने जेब्रा लाइन व 37 लोग गलत दिशा में वाहन चलाते रिकॉर्ड हुए हैं। इसी तरह पुलिस लाइन चौराहे पर कुल 803 लोगों के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां 731 लोगों ने रेड लाइट जंप की, 65 लोगों ने जेब्रा लाइन क्रॉस की व 7 लोग गलत दिशा में आते दिख हैं। यही सूरत नगर के अन्य चौराहों की भी है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान उनके घर पहुंचेगा। अमानीगंज स्थित कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी नियमों का उल्लंघन करने वालों की नंबर प्लेट रीड कर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेज देंगे, जिसके बाद चालान बाई पोस्ट घर पहुंचेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने