हिंदीसंवाद के लिए प्रीतम शुक्ला की रिपोर्ट
शाहगंज । स्वास्थ्य संबंधी नि:शुल्क सेवाओं का अधिक से अधिक ग्रामीण जनों को लाभ उठाना चाहिए, यह बातें माता बैठक करते हुए शाहगंज की आशा गीता मिश्रा ने कहा, इन्होंने बताया कि संक्रामक बीमारी से संबंधित, स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित, प्रदूषित खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें सदैव इंडिया मार्का हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल करें, साथ ही अपने नवजात शिशुओं को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान ही कराएं अन्य कोई पूरक आहार कदापि न दें,
जच्चा-बच्चा के टीकाकरण से संबंधित, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किशोरियों की सेवाओं से संबंधित इत्यादि की सुविधाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो और हमारा पूरा क्षेत्र शत प्रतिशत कार्यों में लोगों की सहभागिता बने, सत्र टीकाकरण अभियान के दौरान गीता मिश्रा के साथ मुख्य सेविका माधुरी सिंह ने कम वजन के शिशु कि माफ करने हेतु आंगनवाड़ी को निर्देशित किया,ए एन एम चंचला श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी सावित्री देवी सहायिका चंद्रावती सहित दर्जनों महिलाएं इस बी एच एन डी सत्र पर उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know