कोविड का बूस्टर डोज लेने के लिए उतरौला में टेलिकॉलिंग व लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कोविड-19 के संक्रमण का खतरा कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता। शासन से मिले निर्देश के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक डॉ सी पी सिंह ने दर्जन भर ई रिक्शा को हरि झन्डी दिखाकर बुस्टर डोज अच्छादित करने, एवं पात्र गोल्डन कार्ड लाभार्थी हेतु, ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो के लिये रवाना किया।
अधीक्षक डॉ चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि उतरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 21 केंद्र बनाए गए हैं। कोविड का बूस्टर डोज़ लेने के लिए इन साधनों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 21 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का बूस्टर टीका दिया जा रहा है। सरकारी, गैर सरकारी, निजी कार्यों में व्यस्त रहने वाले लोग रविवार की छुट्टी में भी इन केंद्रों पर आकर बूस्टर डोज ले सकते हैं।
कोरोना महामारी का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बीते कुछ दिन पहले नए मामले ज्यादा देखने को मिले। सरकार ने सभी वयस्कों को एहतियाती खुराक दिलाने का फैसला लिया है। मुफ्त एहतियाती खुराक, बूस्टर डोज लगाई जा रही है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम को भी प्रभावी बना दिया गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान बीसीपीएम रामणी गौतम, राम सुधीर भारती समेत स्वास्थ्य कर्मचारी और सेव द चिल्ड्रेन सहयोगी उपस्थित मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know