जनशिक्षाकेन्द्र सितपुरा में एक दिवसीय दिव्यांग उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न



सतना :- स्कूल चले अभियान 2022-23 सी डब्लू एस एन बच्चों के चिन्हांकन हेतु 21 प्रकार की दिव्यांगता एवम उनकी पहचान के लक्षण के संबंध में जन शिक्षा केंद्र सितपुरा में सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम एमआरसी नागौद आनंद कुमार द्विवेदी एवं संतोष वर्मा द्वारा किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में बसाहट अंतर्गत सभी दिव्यांग बच्चो का चिह्यंकन और उन्हें शाला में प्रवेश दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया कोई भी दिव्यांग शाला में प्रवेश से वंचित न रहे जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जनशिक्षक रवि शंकर तिवारी, कौशल प्रसाद चौधरी,प्रधानाध्यापक रामजश कुशवाहा, राम शरण केवट, अमितेश मिश्रा, मीना द्विवेदी, बालकृष्ण गौतम, डॉ. रामयश बागरी,सजेंद्र वर्मा, रमेश साहू,यादवेंद्र सिंह, रमाकांत मिश्रा, बुधराज सिंह, सरोजनी कोरी, अनीता पांडेय, उषा बागरी, नांटू पाल, राकेश सोनी, अमिता श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा, विपिन बागरी, रामनिवास त्रिपाठी, देवेंद्र नाथ शुक्ला, प्रदीप पांडे ,छेदीलाल वर्मा, सुंदर लाल कुशवाहा, अरविंद वर्मा, गयादीन वर्मा, बागरी, ज्योति पांडे, सत्यवती बागरी, निर्मला सिंह ,उमा प्रसाद मिश्रा  उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने