खुटहन। नन्हे कृष्ण-राधा की मनमोहन प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र
सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेन्द्रपुर धूमधाम से मनायी गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
जौनपुर,खुटहन। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेन्द्रपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण के रूप में मनमोहक प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी। जन्मोत्सव का शुभारंभ निदेशक संजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाल कलाकारों ने कृष्ण की भक्ति भावना से सराबोर गीत गाए। नन्हे कृष्ण एवं राधा के सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इसे सभी ने खूब सराहा। इसके अलावा प्रभु बाल लीलाएं, माखन चोरी के साथ ही कृष्ण सुदामा की मित्रता की बहुत सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जन्माष्टमी समारोह में प्रकृति - ईशान, आराध्या - अभय,आकृति- आदित्य, कौशिकी- रेयांश, आनवी- अंश, शुभी -रूद्र प्रताप, शिविका- अरिहंत , पुण्य - राजशेखर तथा सामिया- पृथ्वी की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। निदेशक संजय सिंह ने उत्कृष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रतिभागी शिक्षको एवं बाल कलाकारों को बधाई दी तथा भगवान श्रीकृष्ण के बाल जीवन पर प्रकाश डाला। सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस दौरान अज़रा अली, महेंद्र प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, विनीत कुमार सिंह, अनिता सिंह, प्रियंका सिंह, चन्द्रकला सिंह, शिवांगी सिंह, साक्षी बरनवाल, सृजल सिंह, प्रियंका उपाध्याय समेत आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know