अम्बेडकरनगर: केंद्र और प्रदेश की सरकार पूजीपतियों की सरकार-संजय सिंह 

महंगाई व बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में जनपद में निकाली पदयात्रा 


          गिरजा शंकर गुप्ता संवाददाता
अंबेडकर नगर। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर 28 अगस्त को अंबेडकरनगर पहुंचे। मीडिया से रूबरू होते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी । महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह की अगुवाई में यह पदयात्रा पूरे प्रदेश में निकाली गई है। संजय सिंह अंबेडकर नगर जनपद में रोड शो मे शामिल होकर पुलिस चौकी शहजादपुर से पटेल नगर तिराहे तक यात्रा निकाली। आप के नेता और कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और तिरंगा लेकर विरोध जाहिर किया। संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर 15 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत की सरकार के द्वारा देश के खजाने पर 15 लाख करोड़ की चोट पहुंचाई गई है। नरेंद्र मोदी सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में जो लूट कर रही है उससे देश का खजाना खाली हो गया है. बेरोजगारी, महंगाई में बेतहाशा वृद्धि है । इसके खिलाफ पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी । संजय सिंह ने 15 लाख करोड़ की लूट के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने दूध, आटा, दाल, चावल, दवाओं के साथ खाने पीने की चीजें महंगी कर दी । कुछ पर नया टैक्स लगा और कुछ का बढ़ा दिया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी पूंजीपतियों का हजार दो हजार करोड़ नहीं बल्कि 10 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिए गए । बैंकों में जनता का जो पैसा है उसे निकालकर पूंजीपतियों को दिया जाता है और जब वह इस पैसे को वापस नहीं करते हैं तो सरकार उनका कर्ज माफ कर देती है । लेकिन गरीब जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा कर उनसे वसूली कर रही है । इसी के विरोध में आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
खबर व विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 98 3841 1360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने