दक्षिणांचल विद्युत वितरण के मुख्य अभिंयता आगरा संजय कुमार सिन्हा ने करीब 25 दिन पहले मथुरा के 3 एसडीओ के तबादले का आदेश किया l उसी शाम को अपने आदेश को निरस्त भी कर दिया l इसकी शिकायत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से की गई l जाँच के बाद एसई ( अधीक्षण अभिंयता ) शहरी खंड और दो एक्सईएन ( अधिशासी अभिंयता) पर गाज गिरी है l तीनो को निलंबित कर दिया गया है l 15 जुलाई को मुख्यमंत्री ताने क्यों कैंट संदीप सिंह को वृंदावन, मसानी विजलीघर के एसडीओ गौरव गुप्ता को एसडीओ कैंट और वृंदावन के एसडीओ विकास शर्मा को मसानी विजलीघर के लिए तबादले कर दिए थे l सुबह तबादले के आदेश किये और शाम होते ही इन तबादलो का खुद मुख्य अभिंयता ने निरस्त कर दिया l इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से की गई तो इसकी जाँच कराई गई l जाँच के बाद एसई शहरी खंड एपी शुक्ला, वृंदावन के एक्सईएन राजीव कालरा, कृष्णानगर के एक्सईएन सचिन गुप्ता को निलंबित कर दिया गया l तबादले मुख्य अभिनेता के किए और निरस्त भी उन्होंने ही किये l मुख्य अभिंयता ने जाँच में तीनो अफसरों के कहने पर तबादले निरस्त किया जाना लिखकर दिया है l इन तीनो अफसरों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए इन एसडीओ का रहना जरूरी वताया है
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know