पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.08.22 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 912/22 धारा 376/354(C)/500/504/506 भादवि व 67/67(A) आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त श्रवण दास पुत्र टीका दास को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।
दिनांक 07.08.2022 को थाना कोतवाली सदर पर श्री नन्हू लाल पुत्र कल्लू दास निवासी ग्राम टापरपुरवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 354(C)/500/504/506 भादवि व 67/67(A) आईटी एक्ट बनाम श्रवण दास पुत्र टीका दास निवासी कबीर आश्रम जगदीशपुर गौहरैया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर पंजीकृत किया गया था। पंजीकृत अभियोग की विवेचना में यह प्रकाश मे आया कि अभियुक्त श्रवण दास कबीर पन्थी का अनुयायी है, जिसका कबीर आश्रम जगदीशपुर गौहरैया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर मे है जो लोगो को अपना चेला बना गुरू ज्ञान देता था। मुकदमा उपरोक्त का वादी नन्हू लाल पुत्र कल्लू दास अभियुक्त श्रवण दास का करीब 02 वर्ष से चेला था व वादी मुकदमा अपने परिवार के साथ आय दिन श्रवण दास के आश्रम पर जाया करता था व श्रवण दास भी वादी मुकदमा के घर आया करता था। श्रवण दास द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर अपनी बातो के झासें मे लाकर उससे कई बार अपने आश्रम व उसके घर ग्राम टापर पुरवा मे शारीरिक सम्बन्ध बनाया था। अभियुक्त श्रवण दास द्वारा दिनांक 20.07. 22 को वादी मुकमदा के घर ग्राम टापर पुरवा मे आया और वादी की पुत्री घर मे अकेली थी जो अपने घर के अन्दर बने बाथरूम ने नहा रही थी अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री पर जोर जबरदस्ती कर उसकी नग्न अवस्था की फोटो अपने मोबाइल से खीच लिया गया व दिनांक 24.07.2022 को उस फोटो को अपने मोबाइल से ही अपने फेसबुक जो महन्त श्रवण दास साहेब के नाम से बनी थी उसपर अपलोड कर दी गयी व लोगो को जानकारी होने पर अपना फेशबुक एकाउण्ट व पीड़िता की सारी फोटो डिलीट कर दिया गया, दौराने पूछताछ अभियुक्त श्रवण दास पुत्र टीका दास उपरोक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376 भादवि की बढोत्तरी की गई थी। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*......
श्रवण दास पुत्र टीका दास नि0 कबीर आश्रम जगदीशपुर गौहरैया थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर,
*अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण-*
घटना मे सम्मलित 01 अदद मोबाइल फोन ,
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*....
1. प्र0नि0 कोतवाली सदर, श्री चन्द्र शेखर सिंह 
2. उ0नि0 चेतन प्रकाश तोमर  
3. हे0का0 विजय शर्मा 
4. का0 यतेन्द्र सिंह........

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने