बलरामपुर///*विश्व आदिवासी दिवस पर विकासखंड पचपेड़वा के बिशुनपुर विश्राम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने किया प्रतिभाग, कहा की थारू जनजाति के लोग शिक्षा के प्रति हो जागरूक* 
*जिलाधिकारी ने किया ईमलिया कोडर में थारू जनजाति छात्रावास, निर्माणाधीन थारू जनजाति संग्रहालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
दिनांक-9 अगस्त 2022
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर विकासखंड पचपेड़वा में बिशुनपुर विश्राम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में थारू जनजाति द्वारा मनभावन पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है कि वे एकत्रित एवं शिक्षित रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तभी आगे बढ़ता है जब उस समाज के लोग शिक्षित रहते हैं। उन्होंने थारू जनजाति के लोगों को शिक्षा अनिवार्य रूप से प्राप्त किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। ग्राम प्रधान को सरकार की योजनाओं से थारू जनजाति के लोगों को जोड़ें जाने की बात कही। उन्होंने अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को उल्लास एवं हर्ष के साथ मनाने जाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे, परियोजना निदेशक थारू जनजाति विकास, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त चंद्र राम चौधरी व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कॉलेज इमलिया कोडर में 100 बेड की क्षमता वाले थारू जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से बातचीत कर शिक्षा, भोजन व अन्य मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा।
उन्होंने छात्रावास में वाटर कूलर की व्यवस्था, सोलर पैनल की व्यवस्था, लाइब्रेरी की व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा इमलिया कोडर में निर्माणाधीन थारू जनजाति संग्रहालय का निरीक्षण किया गया, उन्होंने कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज बिशुनपुर विश्राम का निरीक्षण किया,उन्होंने क्लासरूम एवं रसोईघर का निरीक्षण किया। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाने, खेल संबंधी गतिविधियां चलाए जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने