जौनपुर। क्रांति दिवस के रूप में हर घर तिरंगा लहराने का लिया संकल्प

कोरिडीहा के सीताराम माध्यमिक विद्यालय में सपा की मासिक बैठक 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कोइरीडिहा के सीताराम माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुई। बैठक में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा और हर तिरंगा लगाने लहराने का संकल्प लिया गया। जिसकी अध्यक्षता सदर विधानसभा के अध्यक्ष गजराज यादव ने की  बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि आगामी 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं की जिम्मेदारी है कि हर घर जाकर वह अपना तिरंगा लगाएं लहराने  का काम करे और उन्हें राष्ट्र के प्रति क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में भी जागरूक किया कि किस तरह से आजादी के दिवानो ने अपनी देश की स्वतंता मे भूमिका दी थी। इस बारे में चर्चा की जाए। किस तरह से देश का गौरव बढ़ाने का काम करते हुए विकास की ओर अग्रसर रहे। जिससे हमारे देश पर किसी की बुरी नजर भी ना लगे। इसके अलावा हर घर तिरंगा झंडा लगाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया। सभी कार्यकर्ताओ को सेक्टर वार जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इसके आलावा  वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने के लिए भी चर्चा की गई। ज्यादा से ज्यादा समाजवादी पार्टी के सदस्य बनाने के लिए भी निर्णय ले रूपरेखा तय की गई ,घर घर जाकर समाजवादी पार्टी के सदस्य बनाने की कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया। सबको झंडा लगाने के लिए गांव मोहल्ले का चयन कर जिम्मेवारी सौपी। कार्यक्रम का संचालन करंजाकला ब्लॉक के अध्यक्ष अशोक यादव ने किया। इस मौके पर सपा नेता तेज बहादुर मौर्या, लालचंद यादव  लाले,डा जितेंद्र यादव, नासिर खान, लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव आनंद गुप्ता, अरविंद यादव ,डॉ दशरथ, दिनेश कुमार , जितेंद्र कुमार, समर बहादुर, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, दिलीप प्रजापति, मुकेश कश्यप, अनिल सिंह,चन्दू गौतम मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने