गैड़ास बुजुर्ग में बने गौशाला का बाउंड्री वॉल बनकर तैयार होने पर शनिवार को ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा द्वारा गायों का पूजन करने के बाद उन्हें फूल माला पहनाकर गौशाला में प्रवेश कराया गया। वहीं गौशाला में मौजूद गायों को चारा खिलाया।
ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ने कहा कि ऐसा पूजन द्वापर युग में होता था और आज इस युग में हमे गौ माता का ऐसा पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। गौशाला का बाउंड्री वॉल बन जाने से गाय गौशाला में सुरक्षित रहेंगी और भाग कर इधर-उधर नहीं जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं उनके सहित सभी जिम्मेदार लोगों की है। उन्होंने सभी से इसे मॉडल गौशाला के रूप में विकसित करने का अपील किया।
बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि गौशाला में निराश्रित पशुओं के पालन-पोषण के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को रखा गया है।
पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार वर्मा, महंत सत्य कुमार दास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र गुप्ता, प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know