जौनपुर। गणेश चतुर्थी के लिए सजे बाजार,कल होगी गणपति बप्पा की प्रतिष्ठापना
जौनपुर। गणेश चतुर्थी महोत्सव 31 अगस्त से शुरू होगा। गणेश चतुर्थी को लेकर जौनपुर के बाजारों में रौनक दिख रही है। जौनपुर में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। शहर में सात दिन तक यह महोत्सव चलेगा। गणेश चतुर्थी के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके बाद इसका विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए दुकानों में गणेश की प्रतिमाएं लगा दी हैं। लोग गणेश की प्रतिमाएं खरीद कर घर ले जा रहे हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी के पहले दिन गणपति बप्पा की प्रतिष्ठापना की जाती है और इसके बाद सात दिन यानी बप्पा का विसर्जन किया जाता है
चतुर्थी पर सुबह जल्दी नहाकर साफ कपड़े पहनें। इसके बाद भगवान गणेश की पूजा और व्रत का संकल्प लें। फिर पूजन करें। इसके बाद तिल व गुड़ से बनी मिठाई और लड्डुओं का भोग लगाएं। भगवान गणेश को धूप-दीप दर्शन करवाएं। शाम को कथा सुनने के बाद गणेश की आरती करें। गणेश चतुर्थी पर पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है। नियमित रूप से गणेश पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सफलता मिलती है। भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में आ रही सभी दिक्कतें और विपत्तियां दूर हो जाती हैं। इस दिन गणेशजी को तिल के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि तिल से बनी खाने की चीजों का दान करने से हर तरह के पाप खत्म होते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know