KSB वेलफेयर सोसायटी ने नगर में आएदिन वाहनों से हो रहे दुर्घटनाओं एंव छुट्टा गौ वंशों से हो रही समस्याओं को लेकर ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
KSB वेलफेयर सोसायटी प्रबन्धक राजू शाह के नेतृत्व में आज दिनांक 25 अगस्त को बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर में भारी वाहनों पर रोक लगाने तथा भारी वाहनों को समय अनुसार नगर में प्रवेश करने सम्बंधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा।
KSB वेलफेयर सोसायटी द्वारा तीन सूत्रीय मांग सौंपा गया इनमे 1-सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक नगर में ट्रक एंव भारी वाहनों पर रोक लगाई जाय जिससे प्रतिदिन हादसों पर रोक लगाया जा सके 2-रिंग रोड बाईपास हो जो शासन द्वारा पास किया जा चुका है उसे तत्काल पूर्ण कराई जाए।
3-सड़क पर घूम रहे छुट्टा गौ वंशों को गौ आश्रय केंद्र में डाला जाए जिससे प्रति दिन सड़क पर हादसे व मौत पर लगाम लगाया जा सके सम्बंधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान kSB वेलफेयर सोसायटी प्रबन्धक राजू शाह,मनीष सोनकर,सोनू शाह,राजा बाबू समीर अंसारी ,रईस राइनी लाल बाबू आदि मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know