मथुरा ।।वृन्दावन।सी. एफ. सी. चौराहा स्थित पलिया वाली धर्मशाला में वृन्दावन मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर आसीन ब्रज गौरव आचार्य प्रदीप गौड़ महाराज ने कहा कि जीवन में सत्संग का बड़ा ही महत्व है। भागवत रूपी नौका में बैठकर प्राणी संसार रूपी भवसागर से पार हो जाता है।इसके श्रवण मात्र से मानव के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।भगवान की भक्ति से ही जीव का कल्याण होता है।साथ ही जन्म व मृत्यु के भय का नाश हो जाता है।
महाराजश्री ने सुदामा चरित्र की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि कलयुग में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता अत्यंत दुर्लभ है।ब्रह्मज्ञानी सुदामा ने दरिद्रता की सीमा पर जीवन व्यतीत करते हुए भी परब्रह्म परमात्मा से कुछ भी नहीं मांगा।परन्तु मित्रता निभाते हुए श्रीकृष्ण ने उन्हें तीनों लोक सौंप दिए।यही सच्ची मित्रता की पराकाष्ठा है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि वृन्दावन मित्र मंडल विश्व व्यापी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पिछले 23 वर्षों से प्रतिवर्ष निरन्तर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन कर लोक कल्याण के हित में बहुत बड़ा कार्य कर रहा है।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है।क्योंकि इसके श्रवण मात्र से न केवल हम सभी का अंतकरण शुद्ध होता है अपितु हम सभी को सदकार्यों को करने की प्रेरणा व ऊर्जा भी प्राप्त होती है।श्रीधाम वृन्दावन में श्रीमद भागवत श्रवण करने से अन्य स्थानों की अपेक्षा शतगुणा फल अधिक प्राप्त होता है।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया,पूर्व विधायक प्रदीप माथुर,पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मुकेश गौतम,वरदराज भगवान मंदिर बड़ा खटला आश्रम के पीठाधिपति स्वामी रामेश्वराचार्य महाराज, पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित श्यामसुंदर शर्मा,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,श्रीगोपाल वशिष्ट,पूर्व प्रधान मुकेश सारस्वत,ब्राह्मण महासभा के संरक्षक सुरेश चंद्र शर्मा, शिक्षाविद् प्रमोद गौतम,डॉ.गिरधारी अग्रवाल,रूप नारायण शर्मा,राम सेठ,जागेश्वर सिंह, सुशील गौतम,राधा बल्लभ भट्टा वाले,रासबिहारी शर्मा,श्याम लाल शर्मा,पुरुषोत्तम अग्रवाल,सतीश राजपूत,डॉ. सचिन अग्रवाल,डॉ.कमलेश राजपूत,संजय अग्रवाल,सत्यवान शर्मा,ऋषि पंडित,अनमोल सिंह,डॉ.सचिन अग्रवाल,यश प्रताप,शेखर सिसोदिया,बीरबल चौधरी,संजय अग्रवाल,आदि की उपस्थिति विशेष रही।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know