बलरामपुर///आज 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में विविध खेलों का आयोजन प्रातः काल से किया गया।
प्रातः 9 बजे भारतीय हॉकी के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी दादा ध्यान चंद्र के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया प्रभारी क्रीड़ाधिकारी बलरामपुर कमाल अहमद ने दादा ध्यान चंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही ओलम्पिक और भारतीय खेल में उनके महानतम योगदान पर व्यापक चर्चा की।
ततपश्चात मुख्य अतिथी के रूप में स्टेडियम में पंहुचे चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जिला परियोजना निदेशक बलरामपुर ने हॉकी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया ।
इसके पश्चात विभिन्न स्कूलों से आये हॉकी खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
इस दौरान बलरामपुर मॉडर्न इन्टरकालेज, सीएमएस बलरामपुर, जीसस मेरी स्कूल,सेंटजेवियर्स स्कूल, एम पी पी इन्टरकालेज बलरामपुर ,पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर,खेलो इंडिया टीम ,स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर की टीमो ने प्रतिभाग किया ।
पहला मैचमॉडर्न और स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य आयोजित हुआ । जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम 3 -00 से विजयी हुई।दुसरा मैच सेंट जेवियर्स और सीएमएस के मध्य हुआ जिसमें सेंटजेवियर्स ने सी एम एस को 02 -00 गोल से विजयी रही ,वही अगले चरण का तीसरा मैच पायनियर पब्लिक स्कूल और जीसस मेरी स्कूल के मध्य आयोजित हुआ ।
इसमे 4-0 से जीसस मेरी स्कूल विजयी हुई।
चौथा मैच एमपीपी एवम जीसस मेरी ए के मध्य हुआ ।
इसमे जीसस एन्ड मेरी स्कूल ट्राई ब्रेकर में 1-0 से विजयी हुई।
फाइनल जीसस एन्ड मेरी स्कूल और स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर के मध्य खेला गया पहले हाफ में जीसस एन्ड मेरी ने बढ़त बनाते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक तौहीद अजदी सचिव नेशनल स्पोर्ट्स सोसयटी, दानिश खान, सचिन, इकराम राइनी, मदनलाल,लईक अहमद,रश्मि सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know