*👉शराब के ठेके के बगल संचालित किया जा रहा है राशन कोटा*

*👉मध्यान भोजन योजना का राशन लेने के लिए बच्चों को हो रही है दिक्कत*

*बीकापुर/अयोध्या*
कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट में शराब के ठेके से एकदम सटाकर बगल दुकान में सरकारी राशन कोटे की दुकान संचालित होने से राशन लेने के लिए कोटे की दुकान पर आने वाले ग्रामीणों को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है शराब ठेके पर आने वाले शराबियों की उलूल जलूल हरकतों से राशन लेने के लिए आने वाले लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है, सबसे अधिक दिक्कत मध्यान्ह भोजन योजना का राशन लेने के लिए राशन कोटे पर आने वाले परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को उठानी पड़ती है।
समाजसेवी सचिंद्र नाथ तिवारी एडवोकेट द्वारा मामले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया गया कि शराब ठेका के बगल राशन कोटा की दुकान संचालित किया जाना काफी गलत और नियम के विरुद्ध है बगल बगल सरकारी राशन कोटा और देशी शराब का ठेका कैसे संचालित हो रहा है इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए तथा लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए, सोमवार को पढ़ाई के समय कमपोजिट पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय की दर्जनों छात्र छात्राएं प्रयागराज हाईवे पार करके असुरक्षित ढंग से राशन कोटे पर मध्यान्ह योजना का राशन लेने पहुंचे, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजना का राशन लेने के लिए पर्ची देकर भेजा गया था जबकि राशन का कोटा विद्यालय से काफी दूर है बताया गया कि कोरोना काल लॉक डाउन के दौरान परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना का राशन वितरित किया जा रहा है राशन लेने राशन की दुकान पर पहुंचे बच्चों द्वारा शराब के ठेके तक भीड़ लगाया गया मौके पर कुछ क्षेत्रीय लोगों द्वारा शराब के ठेके के पास बच्चों को देखकर आक्रोश जताया गया तथा खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी की गई उसके बाद राशन कोटेदार ने दुकान का शटर गिरा लिया और बच्चे स्कूल चले गए।
खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शराब ठेके के बगल बच्चों को राशन वितरित किया जाना काफी गलत है प्रकरण की रिपोर्ट कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और उप जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने