जौनपुर। अग्रहरि समाज द्वारा सावनी भोज का हुआ आयोजन

जौनपुर। आजदी के 75वें अमृत महोत्सव एवं श्रावण मास के पावन महीने में रविवार के दिन अग्रहरि समाज द्वारा सावनी भोज का आयोजन हुआ। जिसमें अग्रहरी समाज के समस्त अग्रहरी बंधुओं ने चढ़ बढ़कर कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सहभागिता दिखाई। इस कार्यक्रम में समस्त अग्रहरी बंधुओं ने सावन मास के पावन महिने में आजादी के 75वें वर्ष पर विशाल सावनी भोज आयोजित कर पूरे उत्साह के साथ भोजन का आनन्द लेते हुए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। विशाल सावनी भोज का आयोजन कार्यक्रम संयोजक विजय अग्रहरी के निवास पर हुआ। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रहरी ने इस अवसर पर श्रावणी भोज के बारे में बताया तथा आह्वान किया कि ऐसे भोज से समरसता बढ़ती हैं। इस अवसर पर संतोष अग्रहरी ने भी सामाजिक एकता पर प्रकाश डाला। साथ ही धर्मेंद्र अग्रहरी द्वारा श्रावणी भोज की विशेषता के बारे में बहुत कुछ बताया। इस विशाल सावनी भोज में समस्त अग्रहरी बंधुओं के अलावा गरीबों को भी भोजन श्रावणी भोज के रूप में उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के अग्रहरी समाज के जिला अध्यक्ष मनोज अग्रहरि, जिला संयोजक विनोद अग्रहरि, जिला महामंत्री रविंद्र अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रहरि एवं कार्यक्रम संयोजक विजय अग्रहरी रहें। इस कार्यक्रम का मूल्य उद्देश्य आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने का विषेश महत्व था। अमृत महोत्सव पर समस्त बंधुओं को सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक राजनैतिक एवं शैक्षिक तथा सांस्कृतिक एवं देश के प्रति जागृत करना था। भोज में आए समस्त लोगों से आह्वान किया गया की आजादी के इस पावन उत्सव पर अपने अपने घरों पर तिरंगा लगा कर मनाएं तथा लोगों को इसके लिए उत्साहित करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुशील अग्रहरि, गोपाल अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, धर्मेंद्रअग्रहरी, रवि अग्रहरी, सत्येंद्र अग्रहरी, रंजीत अग्रहरी, जंगी लाल अग्रहरी, श्याम चंद्र अग्रहरी, सुभाष चंद्र अग्रहरी, विक्रम अग्रहरी, प्रमोद सोनू अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, मुन्ना लाल अग्रहरी, डा ओम प्रकाश गुप्ता, रमेश अग्रहरि समेत अग्रहरी बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने