जिला अस्पताल विवाद में पांच लोगों को नोटिस

अंबेडकर नगर। जिला अस्पताल में बीते दिनों हुए विवाद के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने पांच लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि जांच पूरी कर ली गई है। इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपने की तैयारी है। इसके बाद विस्तृत आख्या शासन को भी भेजी जाएगी।बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिला अस्पताल में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया था। महिला रसोइया ने ठेकेदार पर अभद्रता, अश्लीलता करने के साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लगाया था। इसके अलावा जिला अस्पताल के रसोई घर के बगल स्थित स्टोर रूम में शराब व बीयर की बोतल मिलने के साथ ही आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली थीं।सीएमएस ने संबंधित स्टोर रूम को सील करवा दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तक प्रकरण पहुंच गया। उन्होंने निर्देशित किया था कि सीएमओ मामले की जांच कराएं और उसकी आख्या उपलब्ध कराएं।इसके बाद डीएम ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस बीच टीम ने मामले से जुड़े पांच लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज दी। सीएमएस डॉ.ओमप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने