योग शिविर का हुआ आयोजन
:बलरामपुर,अखिल भारतीय योग महासंघ के तत्वावधान एवं उनके दिशा निर्देशन में आज दिनांक 15 अगस्त 2022 आजादी के अमृत महोत्सव पर एम पी पी इंटर कॉलेज के कैंपस में एक योग शिविर का आयोजन किया गया।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम जी एवं डॉक्टर द्विग्विजय नाथ क्षेत्रीय अयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारम्भ किया।
योग गुरु डॉक्टर वीरेन्द्र विक्रम सिंह अवकाश प्राप्त अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक ने रबड़ नेती का प्रदर्शन किया जिसके अन्तर्गत 3 मिनट में 91 बार रबर कैथेटर नाक में डाल कर मुंह से बारह निकालने का अदभुत,अविश्वसनीय एवं अकल्पनीय क्रिया का प्रदर्शन करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
तत्पश्चात रबर नेती चालन क्रिया का प्रदर्शन किया जिसमें 1 मिनट में 175 बार रबर कैथेटर (18 नंबर )दोनों नाक में एक साथ डाल कर चालन क्रिया का प्रदर्शन किया।इन दोनों क्रिया-कलापों में स्टॉप वॉच द्वारा समय की गड़ना का कार्य एम पी पी इंटर कॉलेज के अध्यापक शाईद अहमद अंसारी द्वारा किया गया और संख्या की गड़ना का कार्य विद्यालय के अध्यापक उमा शंकर सिंह साहब एवं डॉक्टर अमर जीत,प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय योग महा शंघ,योग प्रशिक्षक वेल्नेस सेंटर जिला मेमोरियल अस्पताल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता सुरेश यादव ने किया।
प्राचार्य राकेश प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।बविशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर राम जी,डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव,डॉक्टर सतीश सिंह,स्टेट बैंक के देवी प्रसाद शर्मा,केशव राम यादव,एम पी पी इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापक बन्धु एवं क्षात्र उपस्थिति रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know