बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के ददौरा गांव में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मंगलवार को एक किशोर व अधेड़ की मौत हो गई। हाईटेंशन लाइन का तार पेड़ गिरने से टूटकर चक मार्ग व खेत में गिर गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावर कॉर्पोरेशन को दी थी, लेकिन न तो कोई कर्मचारी ठीक करने पहुंचा और न ही बिजली आपूर्ति बंद की गई। मृतक के भाई ने बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ तहरीर दी है।बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के ददौरा गांव में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मंगलवार को एक किशोर व अधेड़ की मौत हो गई। हाईटेंशन लाइन का तार पेड़ गिरने से टूटकर चक मार्ग व खेत में गिर गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावर कॉर्पोरेशन को दी थी, लेकिन न तो कोई कर्मचारी ठीक करने पहुंचा और न ही बिजली आपूर्ति बंद की गई। मृतक के भाई ने बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ तहरीर दी है।
ददौरा गांव से लालूपुर जाने वाले चक मार्ग के किनारे से जा रही हाईटेंशन लाइन सोमवार को आंधी-पानी के दौरान यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से टूट गया था। मंगलवार को मवेशी हांकने खेत में पहुंचे ददौरा के देशराज (50) इसकी चपेट में आ गए। उन्हें तड़पता देख गांव के ही किशोर लवकुश (15) ने उनका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की, मगर वह भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव वाले यह देखकर आक्रोशित हो उठे।
मौके पर पहुंचे सीओ बीनू सिंह व थाना प्रभारी संतोष सिंह ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला शांत कराया। देशराज के भाई हंसराज ने तहरीर में आरोप लगाया कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने लाइनमैन से लेकर पावर हाउस तक फोन मिलाया, मगर किसी ने रिसीव नहीं किया। आधे गांव में जर्जर तारों व खंभों के सहारे बिजली आपूर्ति करके लोगों की जान खतरे में डाली जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know