मुख्यमंत्री ने जनपद बुलन्दशहर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड की 05 करोड़ 68 लाख रु0 तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को 02 करोड़ 32 लाख रु0 का प्रतीकात्मक चेक सौंपा

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत 1,000 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरित किए

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व स्वीकृति-पत्र प्रदान किए

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सी0एस0आई0आर0 संस्थान की ओर से 1,866 विद्यालयों को गोद लेकर उनमें कार्य कराए जाने के सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित

कोरोना काल में छात्रों की घर वापसी के लिए 500 बसें कोटा (राजस्थान) भेजी गईं और उन सभी को सकुशल व सुरक्षित घर पहुंचाया गया

प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारम्भ की गई

प्रदेश के युवाओं को तकनीक से जोड़ने के लिए 02 करोड़ स्मार्टफोन/टैबलेट के वितरण का लक्ष्य, अब तब 15 लाख से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित

बुलन्दशहर विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर रहा

सिकन्दराबाद तहसील को आई0एस0ओ0 प्रमाण-पत्र मिला

बुलन्दशहर की खुर्जा तहसील क्षेत्र में थर्मल पावर प्लाण्ट की स्थापना का कार्य, नमामि गंगे परियोजना के तहत माँ गंगा की अविरल व निर्मल धारा को बनाए रखने का कार्य, ‘एक जनपद-एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत खुर्जा के पॉटरी उद्योग के विकास एवं सिकन्दराबाद के औद्योगिक संस्थान के उन्नयन का कार्य किया जा रहा

बुलन्दशहर से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मात्र साढ़े पांच घण्टे में प्रयागराज तक की दूरी तय की जा सकेगी

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में देश नई ऊँचाइयां प्राप्त कर रहा

विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रत्येक वर्ग और समुदाय को दिया जा रहा

जेवर और अलीगढ़ के मध्य डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण युद्धस्तर पर

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर जनपद अलीगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा, मेरठ में प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही

अब तक 34 लाख परिवारों को घरौनी का वितरण, 15 अगस्त, 2023 तक प्रदेश के प्रत्येक परिवार को यह सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से प्रदेश के 09 लाख स्ट्रीट वेण्डरों को ऋण उपलब्ध कराया

सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के परिणामस्वरूप बहन-बेटियां सुरक्षित घर से बाहर निकल रही हैं और बालिकाएं सकुशल स्कूल-कॉलेज जा रहीं

युवाओं के हितों व उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा, शीघ्र ही, इसके लिए एक पोर्टल विकसित किया जाएगा

लखनऊ: 27 अगस्त, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बुलन्दशहर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड की 05 करोड़ 68 लाख रुपये की धनराशि का प्रतीकात्मक चेक तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को 02 करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि का प्रतीकात्मक चेक सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के 1,000 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण किया। मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व स्वीकृति-पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में जनपद में विद्यालयों में शिक्षा के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु सी0एस0आई0आर0 संस्थान की ओर से 1,866 विद्यालयों को गोद लेकर उनमें कार्य कराए जाने के सम्बन्ध में संस्थान के प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मध्य एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल में छात्रों की घर वापसी के लिए 500 बसें कोटा (राजस्थान) भेजी गईं और उन सभी को सकुशल व सुरक्षित घर पहुंचाया गया। प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग के लिए अन्य प्रदेशों में न जाना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को वर्चुअल और फिजिकल माध्यम से विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश के युवाओं को तकनीक से जोड़ने के लिए 02 करोड़ स्मार्टफोन/टैबलेट के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। कल 26 अगस्त, 2022 को जनपद मेरठ में 1,000 युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए गए हैं। अब तब प्रदेश के कुल 15 लाख से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा, समृद्धि और मंगलमय भविष्य के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि बुलन्दशहर विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर रहा है। बुलन्दशहर महाभारत कालीन पौराणिक शहर है। इसे माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है। सिकन्दराबाद तहसील को आई0एस0ओ0 प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। बुलन्दशहर की खुर्जा तहसील क्षेत्र में थर्मल पावर प्लाण्ट की स्थापना का कार्य, नमामि गंगे परियोजना के तहत माँ गंगा की अविरल व निर्मल धारा को बनाए रखने का कार्य, ‘एक जनपद-एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत खुर्जा के पॉटरी उद्योग के विकास एवं सिकन्दराबाद के औद्योगिक संस्थान के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। बुलन्दशहर से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मात्र साढ़े पांच घण्टे में प्रयागराज तक की दूरी तय की जा सकेगी। यह दूरी तय करने में अब तक 16 से 20 घण्टे लगते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में देश नई ऊँचाइयां प्राप्त कर रहा है। देश की प्रगति, समृद्धि, आन्तरित व वाह्य सुरक्षा तथा भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने का कार्य किया गया है। कोरोना से अमेरिका और दुनिया के कई देश त्राहि-त्राहि करने लगे थे। लेकिन भारत में प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में जीवन और जीविका को बचाने का कार्य किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है। परिणामस्वरूप तकनीक के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक आसानी से पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भरण पोषण भत्ता, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रत्येक वर्ग और समुदाय को दिया जा रहा है। डी0बी0टी0 के माध्यम से करोड़ों लाभार्थियों को शासन की अनेक योजनाओं के तहत धनराशि का हस्तान्तरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जेवर और अलीगढ़ के मध्य डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर जनपद अलीगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। मेरठ में प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। ‘खेलो इण्डिया’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक गांव में खेल का मैदान बनाया जा रहा है। यह सभी कार्य प्रदेश की उन्नति में सहायक होंगे। ‘शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’, यह संस्कृत उक्ति इंगित करती है कि जितने भी धर्म के साधन हैं, वह स्वस्थ शरीर के लिए होते हैं। इसीलिए खेल के मैदानों से सटे ओपेन जिम का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के युवा अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भू-स्वामित्व योजना (घरौनी) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पुश्तैनी मकानों का स्वामित्व लोगों को प्रदान किया जा रहा है। पहली बार नक्शे के अनुसार मैपिंग कराकर घरौनी तैयार कराकर लोगों को घरों का मालिकाना हक भी दिया जा रहा है। अब तक प्रदेश के 34 लाख परिवारों को घरौनी का वितरण किया जा चुका है। 15 अगस्त, 2023 तक प्रदेश के प्रत्येक परिवार को यह सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेण्डरों को लिए बैंकों से सस्ता ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। अब तक प्रदेश के 09 लाख स्ट्रीट वेण्डरों को ऋण उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश अपराध, दंगों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के परिणामस्वरूप बहन-बेटियां सुरक्षित घर से बाहर निकल रही हैं और बालिकाएं सकुशल स्कूल-कॉलेज जा रहीं हैं। महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित कर उनका लाभ दिया जा रहा है। आज के समय में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होने पर महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। नशा व्यक्तित्व को पूरी तरह नष्ट कर देता है। युवाओं के हितों व उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। शीघ्र ही, इसके लिए एक पोर्टल विकसित किया जाएगा। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधि संज्ञान में आएगी, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण के अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेन्द्र कश्यप, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री बृजेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने