उतरौला(बलरामपुर) क्षेत्र में गांव से लेकर मुख्य बाजारों में झोलाछाप डाक्टरों की भरमार हो गई है।आलम यह है कि गांव नुक्कड़ चौराहों पर इन झोलाछाप डाक्टरों की दुकानें चल रही हैं।बिना किसी डिग्री के छोटे से छोटे व बड़े बड़े हर मर्ज की इलाज पूरी गारंटी के साथ करते हैं।
इन झोलाछाप डाक्टरों का लक्ष्य सिर्फ पैसे कमाना ही होता है।यही वजह है कि आए दिन गरीब तबके के लोग इन डाक्टरों का शिकार हो जाते हैं,जिससे अपनी जान तक गवां बैठते हैं।इसके बावजूद भी ऐसे झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते।क्षेत्र के महुवा बाजार,पिपरा राम,हाशिमपारा,बक्सरिया,गैंड़ास बुजुर्ग,धुसवा बाजार,पेहर,जाफराबाद,महदेइया,चमरूपुर,कपौव्वा शेरपुर समेत तमाम जगहों पर झोलाछाप डाक्टरों की दुकानें सजी हुई है।सूत्रों का दावा है कि किसी झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ जब भी किसी के द्वारा शिकायत करने पर छापेमारी की जाती है तो इससे पहले ही उन्हें इसकी भनक लग जाती है इसी का फायदा उठाकर ये झोलाछाप डाक्टर अपनी दुकान बंद कर गायब हो जाते हैं।
इस बाबत में जब स्वास्थ अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा समय समय पर टीम गठित कर जांच की जाती है फर्जी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know