बाराबंकी  के तहसील नवाबगंज के अंतर्गत देवा  सीएचसी का मामला सामने आया है जहां पर अल्ट्रासाउंड करने वाला ही डॉक्टर हॉस्पिटल की जिम्मेदारी संभालता हुआ नजर आ रहा है जहा सीएचसी  पर 6 व् 7 डॉक्टर तैनात हैं लेकिन आज 16 अगस्त 2022 को सीएससी में सिर्फ अल्ट्रासाउंड करने वाला डॉक्टर ही इमरजेंसी भी देख रहा है और अल्ट्रासाउंड भी कर रहा है आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरीके से सीएचसी के अंदर भारी संख्या में मरीजों की भीड़ उपस्थित है वहीं डॉक्टरों के ना होने के कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है/ वही यहां 1 दिन पूर्व ही 15 अगस्त को एक डिलीवरी केस का मामला सामने आया था जहां पर महिला की  नॉर्मल डिलीवरी को  सीरियस बता कर  रिफर कर दिया गया था और तो और उसे एंबुलेंस तक  मुहैया नहीं कराई गई है थी उसके बाद महिला हॉस्पिटल के  गेट पर ही  दर्द से तड़पती रही और कुछ देर बाद  नॉर्मल डिलीवरी बाहर ही हो गई अब इससे आप समझ ही गये होगे कि। हॉस्पिटल में डॉक्टरों की तानाशाही किस तरीके से जारी है। यदि कोई भी  इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके ऊपर  डॉक्टरों द्वारा मुकदमा लिखा दिया जाता हैं अब देखना है कि इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऐसे  डॉक्टरों और कर्मचारियों पर क्या। कोई कार्रवाई करते हैं या इस मामले को ऐसे ही रफा-दफा कर देंगे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने