संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या,

सरयू नदी में चलने के लिए नौ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा देश का पहला सोलर रामायण क्रूज ।


रामनगरी में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर के दर्शनार्थ अयोध्यावासियों के अलावा  देशभर से आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में चलने वाले लग्जरी रामायण क्रूज पर बैठ कर गुप्तारघाट से अयोध्या तक आध्यात्मिक सफर का आनंद उठा सकेंगे। इस क्रूज निर्माण के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में भूमि का चयन कर लिया गया है ।  लग्जरी क्रूज का निर्माण सरयू नदी के गुप्तारघाट से सटे विसर्जन घाट के पास किया जाएगा। क्रूज का संचालन करने वाली अलकनंदा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि सितंबर माह में क्रूज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। यह देश का पहला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज होगा, जिसमें बैठने वाले यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सभी सुविधाओं का आनंद मिलेगा। क्रूज का निर्माण लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिसमें लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगा । वाराणसी से अलकनंदा क्रूज लाइंस के निदेशक और उनकी टीम के सदस्य अयोध्या आ गये थे। मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने क्रूज लाइन के निदेशक के बताये प्वाइंट का निरीक्षण किया। निदेशक ने बताया कि हमें क्रूज निर्माण के लिए सरयू नदी से सटी लगभग 15 हजार स्क्वायर फीट भूमि की आवश्यकता है, जिससे निर्माण के बाद क्रूज को नदी में आसानी से उतारा जा सके जिसके लिए जिलाधिकारी ने अनुमति दे दी है। टेक्निकल टीम यहां आएगी और सभी जरूरी की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  सितंबर माह  तक क्रूज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस क्रुज  का निर्माण नवाल्ट ओशियन इलेक्ट्रीफाइड कम्पनी कर रहीं हैं। यह भी बताया कि हमारा प्रयास होगा कि छह माह के अंदर क्रूज का निर्माण पूर्ण कर लिया जाये ताकि मार्च 2023 की अंतिम तारीख को पड़ने जा रही रामनवमी के दिन उसका लोकार्पण किया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने