बदलापुर। नहर में पानी नहीं आने से सिंचाई के लिए किसान चिंतित
जौनपुर,बदलापुर। तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली अधिकतर नहरों में पानी नहीं है। नहर के भरोसे खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। किसी तरह किसानों ने धान की रोपाई कर ली थी, लेकिन अब फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बादल भी ललचाकर निकल जा रहे हैं। बताते चले बदलापुर थाना क्षेत्र के देनुआ, देवापट्टी, कमालपुर, चंदापुर आदि गांव से गुजरने वाली नहर मे पानी नहीं छोड़े जाने से धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। देनुआ गांव निवासी किसान राजेंद्र सिंह बताते हैं कि कभी भी सीजन में पानी नहीं पहुंचता है। हमें खेत में सिंचाई करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस समय धान की फसल की सिचाई करनी है लेकिन पानी नहीं पहुंचा है। ऐसे ही गेहूं के समय में भी पानी समय पर नहीं पहुंचता है। अगर नहर में पानी छोड़ा भी जाता है तो कुछ ही दूर तक रह जाता है जिससे कि आगे के किसान पानी से वंचित रह जाते हैं। शारदा सहायक खंड 36 भीमपुर रजवाहा में दरारें फट रही हैं। सरोखनपुर गांव निवासी किसान अमर बहादुर सिंह व भलुआही निवासी राजदेव सिंह ने कहा कि किसी तरह धान की रोपाई कर दिया गया। अब बारिश नहीं होने के कारण और नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से धान की फसलों में दरारें पड़ गई है। वही सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के नाभीपुर, भूला, कुमारपटी, करनपुर, हरिहरपुर, बछुआर, तुरकौली, कुसहा, बरैया आदि गांवों में रामगंज रजवाहा की नहर से सिंचाई की जाती है, लेकिन नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से धान की सिचाई को लेकर किसान चितिंत हैं। किसान धान की सिंचाई करने के लिए सूखी नहर की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं। इन गांवों में सिचाई के लिए नहर मात्र आधार है। विभिन्न किसानों ने संबंधित अधिकारियों से नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है। जिससे धान की फसल को सूखे से बचाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know