काशी विद्यापीठ के छात्रों ने बुधवार को हंगामा किया। छात्रों ने प्रशासनिक भवन के गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी करते हुए कुलपति का घेराव करने की भी कोशिश की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की काशी विद्यापीठ इकाई के छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी रही। इस दौरान छात्रों ने कुलपति को संबोधित चीफ प्रॉक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन भी सौंपा। एबीवीपी के सदस्यों ने कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी से अपनी मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। मांगें पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इसमें काशी विद्यापीठ परिसर स्थित हॉस्टल से पीएसी बल को हटाते हुए छात्रों को आवंटित करने, परिसर में कैंटीन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की मांग भी शामिल है।
परिसर के हॉस्टल से पीएसी हटाने की मांग पर छात्रों ने दिया धरना : काशी विद्यापीठ वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know