अवैध गांजे से लदी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा तथा तीन अभियुक्तों किया गिरफ्तार 

एनएसबी.लखनऊ व कोतवाली जलालपुर की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अनुमानित कीमत एक करोड़ आंकी गई 

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। अवैध मादक पदार्थों की खरीद बिक्री की रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एन0सी0बी0 लखनऊ तथा कोतवाली जलालपुर की संयुक्त टीम द्वारा 18 अगस्त की रात्रि करीब 8.30 बजे के करीब मुखबिर की सूचना तथा एन0सी0वी0 से प्राप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक UP42AT3939 को अकबरपुर से जलालपुर रोड स्थित अशरफपुर भुआ के पास स्थित पेट्रोल टंकी के पास रोका गया। जिसमें बैठे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ट्रक मे अवैध गांजा होना बताया गया। जिस पर उन्हें श्रीमान् क्षेत्राधिकारी जलालपुर के समक्ष तलाशी लेकर ट्रक से करीब 250 किग्रा0 अवैध गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत एक करोड़ आंकी गई है जिसे बरामद किया गया तथा तीन लोगो को गिरफ्तार भी  किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया हैकि उन्हें जलालपुर के एक व्यक्ति द्वारा भारी कीमत देकर उड़ीसा से अवैध गांजा की सप्लाई मंगाकर आस-पास के कस्बों व जनपदों में ज्यादा कीमत लेकर तस्करी की जाती है। पकड़े गये ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वे यहां से माल लादकर उड़ीसा के पूरी के पास खुर्दा, बिस्किट आदि माल लेकर जाते हैं जहां उड़ीसा आन्ध्रा के बॉडर से काजू के छिलको को नोएडा, गाजियाबाद के फैक्ट्रियों में सप्लाई करने के नाम पर माल को लादकर लाते हैं उन्हीं बोरो में छिपाकर अवैध गांजा लेकर आते हैं जिन्हें यहां के मेन करोबारी को सप्लाई दे देते हैं जिससे उनके द्वारा क्षेत्रीय कस्बों व जनपदों में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।
गिरफ्तार किए गए भेजने का नाम विपिन कुमार पुत्र गौतम निवासी बलसरी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़,इन्द्रेश यादव पुत्र रामसत्य यादव,सुखराज यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी कटोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के हैं। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र प्रसाद शर्मा व निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद,का0 भारतलाल शर्मा  दुर्गाप्रसाद यादव,उप निरीक्षक मनोज कुमार एन०सी०बी० लखनऊ व का0 अनुज शुक्ला एन०सी०बी० लखनऊ शामिल  थें।

आप भी हिंदी संवाद का हिस्सा बनना चाहते हैं तो संपर्क करें-
मो०- 983841360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने