जौनपुर। जिले में दो दर्जन उपनिरीक्षक किए गए इधर से उधर
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा जनपद की विधि व्यवस्था को प्रभाव एवं सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत लगभग दो दर्जन उपनिरीक्षकों सहित महिला उ0नि0 को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर जनहित में तत्कालिक प्रभाव से किया गया स्थानांतरित। उ0नि0 अरविंद सिंह को पुलिस लाइन्स से सरायपोख्ता चौकी प्रभारी बनाया गया तो वही सरायपोख्ता चौकी पर तैनात उ0नि0 रोहित मिश्रा को चौकी प्रभारी थाना गद्दी केराकत का प्रभार सौपा गया। उ0नि0 संतोष यादव को चौकी प्रभारी थाना गद्दी केराकत से चौकी प्रभारी पूर्वांचल की जिम्मेदारी सौपी गई।
महिला उ0नि0 सरोज सिंह को थाना चन्दवक से चौकी प्रभारी पतरहीं थाना चन्दवक की जिम्मेदारी सौपा गया। वहीं उ0नि0 राम बहादुर यादव चौकी प्रभारी पतरहीं थाना चन्दवक को चौकी प्रभारी सर्की थाना केराकत की जिम्मेदारी सौपी गई। उ0नि0 विवेकानन्द यादव चौकी प्रभारी सर्की थाना केराकत को चौकी प्रभारी कस्बा सुरेरी थाना सुरेरी बनाया गया। उ0नि0 अजय कुमार गौड़ को पुलिस लाइन्स से थाना मीरगंज, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव को पुलिस लाइन्स से थाना मीरगंज, उ0नि0 नन्दलाल वर्मा को पुलिस लाइन्स से थाना सरायख्वाजा, उ0नि0 राजित राम यादव को पुलिस लाइन्स से थाना नेवड़ियां, उ0नि0 सुनील वर्मा को पुलिस लाइन्स से थाना नेवड़ियां, उ0नि0 विजय बहादुर सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना मछलीशहर,उ0नि0 गौरीशंकर यादव को पुलिस लाइन्स से महिला थाना,उ0नि0 अमरेन्द्र पाण्डेय को पुलिस लाइन्स से थाना तेजी बाजार, उ0नि0 जयप्रकाश यादव को पुलिस लाइन्स से थाना सुरेरी, उ0नि0शैलेन्द्र कुमार दुबे को पुलिस लाइन्स से थाना केराकत, उ0नि0 द्वारिका नाथ यादव को पुलिस लाइन्स से थाना बदलापुर, उ0नि0 हरिशचन्द्र प्रसाद को पुलिस लाइन्स से थाना रामपुर, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद को पुलिस लाइन्स से थाना सिंगरामऊ, उ0नि0 कमलेश वर्मा को पुलिस लाइन्स से थाना सिकरारा, उ0नि0 धनन्जय राय को पुलिस लाइन्स से थाना जफराबाद, उ0नि0 संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना मुंगराबादशाहपुर, उ0नि0 रामनरायन गिरि को पुलिस लाइन्स से थाना बरसठी, उ0नि0 विनय कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना गौराबादशाहपुर भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know