मांट (मथुरा)।प्रख्यात संत योगीराज देवरहा बाबा महाराज की साधना स्थली देवरहा बाबा आश्रम में ब्रज के तमाम संतों,महंतों, महामंडलेश्वरों व धर्माचार्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई।जिसमें पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में विचार मंथन किया गया।साथ ही ऐसी दुर्घटना दुबारा घटित ना हो इसके लिए काशी व रामेश्वर की तर्ज पर बांके बिहारी मंदिर कारीडोर के निर्माण का आवाह्न प्रदेश सरकार से किया गया।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए देवरहा बाबा आश्रम के अध्यक्ष योगीराज देवदास महाराज (बड़े सरकार) ने कहा कि विश्वविख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर डेढ़ सौ वर्ष से भी अधिक पुराना है।मंदिर में अनेकों भक्त सुविधापूर्वक दर्शन कर सकें इसके लिए मंदिर की चौमुखी मरम्मत एवं आंगन के विस्तार की परम आवश्यकता है।
चतु:सम्प्रदाय के महंत फूलडोल बिहारीदास महाराज व श्रीराधा उपासना कुंज के महंत संतदास महाराज ने कहा कि ठाकुर श्री बांके बिहारी महाराज की महिमा विश्वव्यापी है।समूचे विश्व से उनके भक्त दर्शन के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं।परंतु मन्दिर का आंगन छोटा होने की वजह से भक्तों को दर्शन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिसके लिए कॉरिडोर निर्माण की परम आवश्यकता है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व गोरेदाऊजी आश्रम के महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा कि भक्त-श्रद्धालु अपनी पीड़ाओं से छुटकारा पाने के लिए प्रभु के धाम में आते हैं।परंतु यह बड़े दुख का विषय है कि उन्हें यहां भी अनेकों समस्याओं एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है।प्रदेश सरकार को बांके बिहारी मंदिर के प्राचीन स्वरूप को ध्यान में रखते हुए उसके चहुमुखी विकास कार्य कराने चाहिए।
मोरकुटी के महंत परमेश्वर दास त्यागी व महंत हरिबोल बाबा महाराज ने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सुचारू रूप से संचालन के लिए वर्तमान काल में कोई भी ट्रस्ट या सोसाइटी पंजीकृत एवं कार्यरत नहीं है।आवश्यकता इस बात की है कि कुछ सुलझे हुए व्यक्ति मन्दिर के गोस्वामियों को साथ लेकर कोई ट्रस्ट या सोसाइटी पंजीकृत कराएं।जिससे ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का भलि भांति संचालन हो सके।
संत शिवदत्त प्रपन्नाचार्य महाराज व डॉ. हरप्रसाद द्विवेदी ने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाया जाना चाहिए।साथ ही उनके दर्शन जगमोहन में उपलब्ध होने चाहिए।इसके अलावा दर्शनार्थियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बड़ी स्क्रीन लगाकर उनके दर्शन की व्यवस्था की जानी चाहिए।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हरिशंकर नागा, महंत श्रीहित श्यामसुंदर दास महाराज, महंत रमणरेती दास, हरिप्रपन्नाचार्य महाराज,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया, भागवताचार्य आशा शास्त्री,फलाहारी बाबा महाराज,प्रहलाद दास,केशव आचार्य,लक्ष्मण दास,डॉ. दीपक कलाल, दिवाकर सिंह, छोटेलाल,महंत संतोष पुजारी, साध्वी रेखा दासी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. हरप्रसाद द्विवेदी ने किया।बैठक में उपस्थित सैकड़ों संतों,महंतों, धर्माचार्यों व भक्तों - श्रद्धालुओं ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर बनाए जाने सम्बन्धी मांग पत्र पर हस्ताक्षर किए।जिन्हें केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। 

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने