औरैया // अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा पुल के पास कार सवार लोगों ने ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षा कर्मी व उसके दो साथियों के साथ मारपीट कर लोडर, मोबाइल व बंदूक लूट ली जानकारी होने पर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं जांच में मामला बड़े पैमाने पर सरिया चोरी किए जाने का निकला पुलिस पूरे खुलासे के लिए 12 टीमें गठित की हैं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सुभानपुर प्लांट से रात 10 बजे के करीब सुरक्षा कर्मी विनोद कुमार निवासी नगला भोज अछल्दा अपने साथी अवधेश कुमार निवासी विजयपुर अछल्दा, चालक रामवीर निवासी कागरोल जिला आगरा के साथ घसारा के गेट नंबर-16 पर ड्यूटी पर जा रहे थे सुरक्षा कर्मी विनोद ने बताया कि जैसे ही वह सभी घसारा पुल के पास पहुंचे, तभी एक कार से आए सात-आठ लोगों ने उनका लोडर रोक कर मारपीट शुरू कर दी आरोप है कि हमलावर लोडर, मोबाइल फोन व एक बंदूक लूट कर भाग गए रात 11 बजे के करीब सुरक्षाकर्मी ने अछल्दा थाने को सूचना दी रात में पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी रही इधर सुबह होते ही SP चारू निगम भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली SP चारू निगम ने बताया कि पुलिस को फोन करने वाले ने पहले सूचना दी कि उसका लोडर और मोबाइल चोरी हो गए हैं जिस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल से थोड़ी दूर लोडर व मोबाइल बरामद कर लिए। बताया कि इसके थोड़ी ही देर के बाद गार्ड की बंदूक चोरी होने की बात कही जाने लगी मामला संदिग्ध समझ में आने पर कड़ाई से पूछताछ की गई SP ने बताया कि घटना के पीछे प्लांट से सरिया चोरी का मामला है जिसमें इस बार काफी मात्रा में सरिया चोरी किया गया था जिसकी बंदरबाट को लेकर गार्डों में आपस में विवाद हो गया था तभी किसी ने लूट की फर्जी सूचना दे दी बताया कि लूटा गया लोडर, मोबाइल के अलावा लूटी गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है जाँच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- सरिया चोरी कर बंदरबाट को लेकर गार्डों में आपस में विवाद के चलते किसी ने पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दे दी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know