फतेहपुर (बाराबंकी)। स्वतंत्रता दिवस पर कॉलेज मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छोटी बहन के साथ साइकिल से घर लौट रही छात्रा की अचानक पेड़ गिरने से मौत हो गई। जबकि घायल छोटी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं विधायक ने एसडीएम के साथ छात्रा के घर पहुंच पीड़िता के परिजनों को आर्थिक सहायता का स्वीकृत पत्र सौंपा।हादसा सोमवार को दोपहर फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ। फतेहपुर के नेशनल इंटर कॉलेज में मालवीय नगर मोहल्ला निवासी उत्तम गुप्ता की दो बेटी सुहानी हाईस्कूल तो जांहवी कक्षा नौ की छात्रा है। स्वतंत्रता दिवस पर कॉलेज पर झंडा रोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके समापन पर मिष्ठान वितरण के बाद दोनों बहन कॉलेज से अपने घर साईकिल से लौट रही थी।
इसी दौरान ब्लॉक कार्यालय के समीप अचानक पेड़ के किनारे लगा जामुन का पेड़ छात्रा पर गिर पड़ा। इस हादसे में हाईस्कूल की छात्रा सुहानी की मौके पर मौत हो गई। जबकि छोटी बहन जांहवी घायल हुई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल जान्हवी को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। यह खबर मिलते ही मौके पर पहुंच परिजनों का रो-रोकर बेहाल थे।
गनीमत रही सुबह इसी मार्ग से कुछ देर पहले स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई थी। ऐसे में पेड़ गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार की शाम विधायक साकेंद्र वर्मा एसडीएम सचिन वर्मा के साथ छात्रा के घर पहुंचे और चार लाख रुपये आर्थिक मद्द का स्वीकृति पत्र सौंपा।
गनीमत रही सुबह इसी मार्ग से कुछ देर पहले स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई थी। ऐसे में पेड़ गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार की शाम विधायक साकेंद्र वर्मा एसडीएम सचिन वर्मा के साथ छात्रा के घर पहुंचे और चार लाख रुपये आर्थिक मद्द का स्वीकृति पत्र सौंपा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know