इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय- गाज़ी रौजा तिराहा, डॉ. अज़ीज़ अहमद रोड, गोरखपुर, उ. प्र. पर मनाया गया। झंडारोहण के मुख्य अतिथि जेपी दूबे वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो चीफ़ गोरखपुर (प्रभात हिंदी दैनिक व तिजारत हिंदी दैनिक) को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने बुके एवं पत्रकारों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि जेपी दूबे ने झंडारोहण कर कृतज्ञ राष्ट्र के ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर तिरंगा गुब्बारा को छोड़कर कौमी एकता का संदेश दिया। उपस्थित सभी पत्रकारों ने राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत व भारत माता की जय, भारत वीरों की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के उपरांत तिरंगे झंडे को सलामी दी और भारत की एकता, अखंडता व साम्प्रदायिक सद्भावना को अपनी लेखनी से मजबूत करने का प्रण लिया।
झंडारोहण में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जेपी दूबे वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो चीफ़ गोरखपुर (प्रभात हिंदी दैनिक व तिजारत हिंदी दैनिक) ने कहा कि भारत की आज़ादी के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीनबंधु सीएफ एन्ड्रयूज, मोहम्मद अली जौहर, गणेश शंकर विद्यार्थी, अजीमुल्लाह खान, पं. बाल गंगाधर तिलक, महामना मदन मोहन मालवीय, लाला लाजपत राय, बिपिन चन्द्र पाल, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मौलाना हसरत मोहानी, अब्दुल कलाम आजाद, चन्द्रशेखर आजाद आदि ने अखबार और कविता के माध्यम से जनता में जोश व जुनून भरकर ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ जंग लड़ने के लिए उत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, इरफानुल्लाह खान, नवेद आलम, रफ़ी अहमद अंसारी, डा. अतीक अहमद,डॉ. शकील अहमद, मो. आजम, रमाशंकर गुप्ता, हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी, श्रवण कुमार गुप्ता, अंशुल वर्मा, सतीश मणि त्रिपाठी, सतीश चन्द, अहद करीम खान, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, मो. अहमद खान, ललित सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know